कनिष्ठ अभियंता पप्पू लाल मीना ने संभाला कार्यभार
वैर। नगर पालिका वैर में कनिष्ठ अभियंता पप्पू लाल मीना ने कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यभार संभाला। नगर पालिका वैर के कनिष्ठ अभियंता राजेश उपाध्याय को एपीओ निदेशालय लगाया गया है।उपाध्याय पर कनिष्ठ अभियंता होने के साथ साथ अधिशाषी अधिकारी का भी चार्ज था। उनके स्थान पर एपीओ निदेशालय से पप्पू लाल मीना को वैर लगाया गया है। मीना ने बताया उनकी प्राथमिकता कस्बे में विकास कार्यो की रहेगी।
No comments:
Post a Comment