डीग थाना पुलिस की एक स्पेशल टीम ने सीआईयू टीम के साथ मिल कर 10-11 फरवरी की रात्रि को कस्बा डीग में एक्सिस बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर 5 लाख 71 हजार 900 रूपये चोरी कर ले जाने के मामले का खुलासा करते हुये आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ धर्मा जाट (22) निवासी बहज थाना डीग को गिरफ्तार किया है । जो 28 दिसम्बर को ही जमानत पर डीग जेल से बाहर आया था। आरोपी ने जेल में ही एटीएम लूट की योजना बना ली थी ।
एसपी ने खुलासा किया है कि आरोपी की डीग जेल में ही एटीएम काटने वाली हरियाणा की एक गैंग के सदस्य से मुलाकात हुई थी ।इस हरियाणा की गैंग के तीन सदस्य हरियाणा के मॉडल टाउन, झज्जर, रेवाडी, भाडावास, कलानौर, रोहतक, महेन्द्रगढ, नारनौल में लगभग 11 वारदातों को अंजाम देकर करीब डेढ करोड रूपये एटीएमों से पार कर चुके हैं। इस मामले में आशिक मेव निवासी जिला नूंह मेवात, विकास निवासी हिंगवा हेडा अलवर व रामचन्द्र्र उर्फ रामू निवासी बेरली खुर्द थाना रेवाडी जिला झज्जर को हरियाणा पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है ।।
एसपी ने खुलासा किया है कि आरोपी की डीग जेल में ही एटीएम काटने वाली हरियाणा की एक गैंग के सदस्य से मुलाकात हुई थी ।इस हरियाणा की गैंग के तीन सदस्य हरियाणा के मॉडल टाउन, झज्जर, रेवाडी, भाडावास, कलानौर, रोहतक, महेन्द्रगढ, नारनौल में लगभग 11 वारदातों को अंजाम देकर करीब डेढ करोड रूपये एटीएमों से पार कर चुके हैं। इस मामले में आशिक मेव निवासी जिला नूंह मेवात, विकास निवासी हिंगवा हेडा अलवर व रामचन्द्र्र उर्फ रामू निवासी बेरली खुर्द थाना रेवाडी जिला झज्जर को हरियाणा पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है ।।
No comments:
Post a Comment