वैर। नियुक्ति की मांग को लेकर अखिल राजस्थान चयनित शिक्षक संघ 98 के शिक्षको का जयपुर में धरना सातवें दिन भी जारी रहा। शिक्षक संघ ने सरकार के द्धारा उनके साथ न्याय करने को लेकर रैली भी निकाली। संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने बताया की नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शिक्षकों का पिछले 6 दिन से कलक्ट्रेट सर्किल पर धरना प्रदर्शन चल रहा है । शिक्षकों ने कलक्ट्रेट सर्किल से शहीद स्मारक तक रैली निकाली, रैली में शिक्षक क्या हुआ -क्या हुआ, हमारे साथ अन्याय हुआ, न्याय करो - न्याय करो गहलोत सरकार न्याय करो जैसे नारे लगते हुए हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर चल रहे थे । रैली शहीद स्मारक पहुंचने पर सभा में परिवर्तित हों गई । संघ के सरंक्षक जीतेन्द्र पालीवाल ने कहा की यदि सरकार ने अब भी हमारी नियुक्ति के आदेश नहीं किये तो शीघ्र ही पत्नी और बच्चों के साथ रैली निकाल कर धरना दिया जायेगा । संघ के उपाध्यक्ष जयदेव ने कहा की हम अंतिम साँस तक संघर्ष करते रहेंगे चाहे हमें इसके लिए कुछ भी करना पड़े हम नियुक्ति लेकर रहेंगे । इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के कार्यालय ज्ञापन देने पंहुचा मुख्यमंत्री के बाहर दौरे पर होने के कारण मुलाकात नहीं हों सकी । संघ के पदाधिकरियों ने किसी अधिकारी से वार्ता करने से इंकार कर दिया तो अधिकारियों ने शीघ्र की मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का आश्वासन दिया । इस मौके पर संघ के सचिव बिजेंद्र सिंह चौहान, महेश पाठक, मोहन सिंह, राजेश शर्मा, देवेश, सत्यनारायण, सतवीर सिंह यादव, लक्ष्मी कांत गौड़, गिर्राज सिंह सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे
Monday, February 18, 2019
वैर-शिक्षक संघ 98 के चयनित शिक्षकों ने निकाली रैली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुछ हमारे बारे में
हेलो दोस्तो आपनो भरतपुर मे आप सभी का स्वागत है। ' सबसे तेज सबसे ताजा' खबरो के लिए हमसे जुडिये और आपके कस्बा की खबरो को आपनो भरतपुर की पूरी टीम आप तक पहुंचाईयेगी । धन्यवाद
No comments:
Post a Comment