बयाना में शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस की ओर से अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया ।जिसमे मंत्री भजन लाल जाटव ने भाग लिया ।भजन लाल जाटव ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की बसुंधरा सरकार व केंद्र की मोदी सरकार ने अपने पांच साल के शासन में जनता से झूठे वादों धोखेबाजी व जुमलेबाजी के सिवाय कुछ काम नहीं किया।जबकि कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान में फिर से सत्ता में आते ही किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं के हित में अनेक बड़े काम किए हैं।जिनसे कुंठित भाजपा के लोग अब भ्रम फैलाने का काम करने लगे हैं।भाजपा के कुशासन से परेशान देश की जनता अब आने वाले लोक सभा चुनावों में भी विधानसभा चुनावों की तरह भाजपा की जुमलेबाज सरकार को भी सत्ता से उखाड़ फेंकेंगी।जनता अब वक्त का इंतजार कर रही है।राज्य मंत्री ने केंद्र सरकार के बजट को भी केवल कागजी आंकड़ेबाजी औऱ फेलियर बजट बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरसिंह सूपा ने की व क्षेत्रीय विधायक भी मौजूद रहे।
Saturday, February 2, 2019
बयाना-मोदी सरकार ने 5 साल में जुमलेबाजी के अलावा नही किया कुछ-मंत्री भजन लाल जाटव
Tags
# पॉलिटिक्स
About newsdesktops
पॉलिटिक्स
Labels:
पॉलिटिक्स
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुछ हमारे बारे में
हेलो दोस्तो आपनो भरतपुर मे आप सभी का स्वागत है। ' सबसे तेज सबसे ताजा' खबरो के लिए हमसे जुडिये और आपके कस्बा की खबरो को आपनो भरतपुर की पूरी टीम आप तक पहुंचाईयेगी । धन्यवाद
No comments:
Post a Comment