रुदावल | कस्बा उच्चैन के भरतपुर बाईपास मार्ग पर पिछला टायर निकल गया ।जिससे टाटा 407 पलट गई।लेकिन चालक व खलासी बाल बाल बच गए।
भरतपुर की तरफ से एक टाटा 407 आ रही थी ।जिस का पिछला टायर अचानक निकल गया। जिससे गाड़ी भी असंतुलित होकर पलट गई। उसमे रखा डीजे साउण्ड का सामान भी सड़क पर बिखर गया। काफी संख्या में लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई जिन्होंने चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
No comments:
Post a Comment