वैर ।गांव झालाटाला में तीन जनों के छप्पर पोश आवास में आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख हो गया ।नगर पालिका वैर व भुसावर की पहुंची दमकलो ने आग पर काबू पाया।
दमकल कर्मी हरकेश गुर्जर ने बताया कि गांव झाल़ा टाला में शिव सिंह सैनी दिनेश सैनी प्रकाश सैनी के छप्पर पोस आवास में आग लग गई ।सूचना मिलते ही नगर पालिका वैर की दमकल मौके पर पहुंची और भुसावर की दमकल भी मौके पर पहुंच गई। दोनों दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया ।आग में घरेलू सामान जलकर राख हो गया वहीं दूसरी ओर वैर विधायक व राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने भी मौके पर पहुंच कर पीड़ितों से जानकारी ली ।
दमकल कर्मी हरकेश गुर्जर ने बताया कि गांव झाल़ा टाला में शिव सिंह सैनी दिनेश सैनी प्रकाश सैनी के छप्पर पोस आवास में आग लग गई ।सूचना मिलते ही नगर पालिका वैर की दमकल मौके पर पहुंची और भुसावर की दमकल भी मौके पर पहुंच गई। दोनों दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया ।आग में घरेलू सामान जलकर राख हो गया वहीं दूसरी ओर वैर विधायक व राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने भी मौके पर पहुंच कर पीड़ितों से जानकारी ली ।
No comments:
Post a Comment