वैर। जलदाय विभाग द्धारा कस्बा वैर में दूसरे दिन भी जल राजस्व वसूली अभियान जारी रहा । जहां 32 जनो के अवैध नल कनेक्शन काटे गये तथा 11611 रूपये की बकाया वसूली की गई।
जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को खिडकी गेट ,दत्तात्रेय मौहल्ला,वैद्य बसंत मौहल्ला में बकाया वसूली अभियान के अन्तर्गत 11611 रूपये की वसूली की गई। अवैध नल कनेक्शनो को नियमित करने को नोटिस जारी करते हुये 32 अवैध नल कनेक्शन काटे गये। जिन उपभोक्ताओ के पेयजल की बकाया राशि है। उनके खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। जिनकी सूची मौके पर जाकर बनाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment