भरतपुर|आईजी रेंज भूपेंद्र साहू ने बुधवार देर रात 15 पुलिस निरीक्षकों और 20 उप निरीक्षको की तबादला सूची जारी की है। पुलिस निरीक्षकों की जारी सूची में भरतपुर जिले से निरीक्षक मदनलाल मीना को सवाईमाधोपुर, नवलकिशोर मीना को धौलपुर, धर्मेंद्र शर्मा को करौली स्थानांतरित किया गया है। वहीं करौली के निरीक्षक रघुवीर सिंह, अजय सिंह मीणा, धर्मेश दायमा, सवाई माधोपुर से दीपक ओझा, धौलपुर से मुरारीलाल मीना तथा रामकेश मीना निरीक्षक को भरतपुर जिले के वैर थाना में लगाया गया है।वैर थाना प्रभारी को सीकरी लगाया है ।
पढ़े-: साउथ के मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत का फैंसला लोकसभा चुनाव से रहंगे दूर
भुसावर में जितेंद्र स्वामी के स्थान पर दुली चन्द को लगाया है। इसी प्रकार उप निरीक्षक में भरतपुर जिले से उप निरीक्षक रामेश्वरलाल, यादराम, रामजीत सिंह को सवाईमाधोपुर व सुखवीर सिंह को धौलपुर स्थानांतरित किया गया है। वहीं धौलपुर से उप निरीक्षक राममिलन व रामनरेश मीना, करौली से मुकेश कुमार व सवाई माधोपुर से मनीष शर्मा को भरतपुर जिले में लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment