भरतपुर में पुलिस ने एटीएस की सूचना के बाद आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर नाकाबंदी कर एक बड़ी कार्यवाही की अंजाम दिया । एक इनोबा कार में छह किलो सात सौ ग्राम अफीम बरामद कर तीन जनो को गिरफ्तार किया।
बरामद अफीम झारखण्ड से राजस्थान होकर पंजाब में सप्लाई के लिए जा रही बताई ।
पुलिस अधीक्षक हैदरअली जैदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जयपुर एटीएस मिली सूचना बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर पुलिस थाना मथुरा-गेट की सारस पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की गई ।उत्तरप्रदेश के आगरा की तरफ से आ रहीं इनोवा कार नम्बर आरजे 32 यूए 4319 की जांच की गई उससे ये अफीम बरामद हुई। कार को जप्त कर आरोपी हवासिंह (22) जाट निवासी पॉचू डाला थाना प्रागपुरा जयपुर, मुरारी लाल जाट (20) निवासी मण्डा थाना प्रागपुरा, बबलू कुमार साहू तेली (20) साल निवासी किशनपुर थाना चतरा झारखण्ड को गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment