पहाड़ी थाने के गांव मूंगसका में रविवार शाम को अवैध खनन को लेकर 2 गुट भिड़ गये ।जिसमे हुईं फायरिंग में एक जने की मौत हो गई और आधा दर्जन घायल हो गये ,मृतक को मोर्चरी में रखवाया तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया,मृतक का सोमवार को पोस्टमार्टम कार्यवाही की जायेगी।
सद्दाम मेव व बुध सिंह मेव में ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लेकर दोनो पक्षों के लोग आमने सामने हो गए। और दोनो पक्षों की ओर फायरिंग और पथराव लाठी शुरू हो गए। जिसमें फकरूदीन पुत्र आंसू मेव के गोली लगने से मौत हो गई। जबकि दीनू पुत्र हसना मेव के पेट में गोली लगने से कामां के राजकीय अस्पताल से जिला अस्पताल रैफर कर दिया। इरफान पुत्र सहीद, इरशाद पुत्र सहीद, राहित पुत्र धौपू, रिजवान पुत्र इदरीश, फिरदौस पत्नी हसनू, साहून पुत्र आंसू व दूसरे पक्ष के शरीफ पुत्र असरा मेव घायल हो गये ।जिनको कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सद्दाम मेव व बुध सिंह मेव में ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लेकर दोनो पक्षों के लोग आमने सामने हो गए। और दोनो पक्षों की ओर फायरिंग और पथराव लाठी शुरू हो गए। जिसमें फकरूदीन पुत्र आंसू मेव के गोली लगने से मौत हो गई। जबकि दीनू पुत्र हसना मेव के पेट में गोली लगने से कामां के राजकीय अस्पताल से जिला अस्पताल रैफर कर दिया। इरफान पुत्र सहीद, इरशाद पुत्र सहीद, राहित पुत्र धौपू, रिजवान पुत्र इदरीश, फिरदौस पत्नी हसनू, साहून पुत्र आंसू व दूसरे पक्ष के शरीफ पुत्र असरा मेव घायल हो गये ।जिनको कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
No comments:
Post a Comment