कस्बा वैर के रायपुर रोड पर तहसील कार्यालय के सामने एक ट्रेलर में लदी एलएनटी मशीन 11 केवी के तार से जा भिड़ी जिससे एलएनटी सहित ट्रेलर में आग लग गई ।वाहन में आग लगने की सूचना पर पुलिस थाना वैर मौके पर पहुंची ।जिन्होंने नगरपालिका वैर के दमकल कर्मियों को सूचना दी ।सूचना पर नगर पालिका की दोनों दमकल मौके पर पहुंची तथा ट्रेलर व एलएनटी में लगी आग को करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।वही ट्रेलर चालक ट्रेलर में से कूदकर जान बचा ली। वह इस दौरान करीब 2 घंटे तक का शहर की बिजली सप्लाई भी बंद रही।
Friday, February 1, 2019
वैर-ट्रेलर व एलएनटी मशीन में लगी आग,2 दमकलों ने पाया आग पर काबू
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुछ हमारे बारे में
हेलो दोस्तो आपनो भरतपुर मे आप सभी का स्वागत है। ' सबसे तेज सबसे ताजा' खबरो के लिए हमसे जुडिये और आपके कस्बा की खबरो को आपनो भरतपुर की पूरी टीम आप तक पहुंचाईयेगी । धन्यवाद
No comments:
Post a Comment