भुसावर -नेशनल हाईवे संख्या 21 जयपुर भरतपुर पर स्थित सिकंदरा चौराहे पर गुर्जर आंदोलन के चलते गुर्जर समुदाय द्वारा लगाए जा रहे जाम को लेकर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देशन पर यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए खेड़ली मोड़ चौकी पुलिस द्वारा जयपुर की ओर जाने वाले वाहनों को खेड़ली मोड़ से स्टेट मेगा हाईवे 45 बाया खेरली अलवर होते हुए डायवर्ट किया जा रहा है
पढे-: करौली गुर्जरों द्वारा 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर हो रहे आंदोलन के मद्देनजर जिले मे पेट्रोल पंपो को निर्देश, भरतपुर मे इंटरनेट सेवाएं बंद करने की तैयारी
जिसका दौर दूसरे दिन भी जारी रहा वहीं नेशनल हाईवे पर ट्रक चालकों द्वारा अपने पहिए थमा दिए जाने से सड़क किनारे कई किलोमीटरों तक वाहनों की कतार लग गई। ट्रक चालकों ने बताया कि गुर्जर आरक्षण के चलते हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सड़क किनारे खड़े होकर हमें समय बिताना पड़ रहा है और ट्रकों में जो माल भरा हुआ है उसे समय पर हम नहीं पहुंचा पा रहे हैं सड़क किनारे ट्रकों की लंबी कतार लगने के बाद पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर ट्रकों को डाइवर्ट करवाया जिससे स्थिति सामान्य होती नजर आई
भुसावर से शुभम गुप्ता की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment