भुसावर- कस्बा भुसावर केे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लगाये गये दो दिवसीय डैन्टल चैकअप शिविर में भुसावर क्षेत्र के 110 बच्चों ने पहुॅचकर अपने दाॅतों का परीक्षण कराया। तथा दांतों में होने वाली विभिन्न बीमारियों की जानकारी लीं।
पढे-: अमर शहीद रमेश स्वामी का बलिदान दिवस मनाया गया
डाॅ कमल मीणा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भुसावर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डैन्टल चैकअप वैन का दो दिवसीय शिविर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 बीएल मीणा के निर्देशन में लगाया गया। जिसमें खण्ड भुसावर के आंगनवाडी केन्द्रों सहित विद्यालयों से पहुॅचे 110 बच्चों के दाॅतों का डाॅ कमलेश मीणा, डाॅ0 अनूप सहित टीम द्वारा परीक्षण कर दवाईयां दी गईं। इस अवसर पर डाॅ0 मोरध्वज, महेश, डाॅ0 अमनदीप सिंह, कृष्णमूर्ति, उर्वशी सहित टीम के अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
भुसावर से शुभाम गुप्ता की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment