नगर-आज कस्बा नगर में जगड़का रोड पर संत रविदास सेवा समिति द्वारा अमेरिका USA से आये दलजीत सिंह खनखना का समिति द्वारा माला व साफा बांधकर सम्मान किया गया ।कार्यक्रम में दलजीत सिंह ने बताया कि आज सम्यक समाज संघ का अलवर में कार्यक्रम है ।उन्होंने बताया कि हम सब को मिलकर सम्यक समाज संघ के संगठन को मजबूत बनाना है और समय -समय पर संगठन द्वार समाज के हितों के लिए कार्य करना है उन्होने संत रविदास के संयोजक लालचंद तेनगुरिया को बधाई देते कहा कि समिति द्वारा बहुत सामाजिक कार्य किये जा रहे है जैसे विवाह सम्मेलन ,गरीब बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा आदि जैसे कार्यक्रम होते है और समिति के सभी सदस्य इस समजिक काम मे अपनी भागीदारी निभाते है।
इस अवसर पर UK से दलजीत खनखना जी ,रामजीवन बौद्ध जी,गुरदीप जी ,इंद्र कुमार बौद्ध ,जी बाबू लाल जी, और लाल चंद तेनगुरिया जी ने समीक्षा करके संगठन को मजबूत करने की बात कही।
नगर से अकरम खाना की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment