डीग थाना पुलिस ने सोशल मीडिया की ओएलएक्स साइट पर फर्जी विज्ञापन देकर लोगो से लाखों की लूट करने बाले एक टटलू वाज को गिरफ्तार किया ।
पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के अनुसार सोशियल मीडिया ओएल एक्स पर एक स्कार्पियो गाडी के फर्जी फोटो के झांसे में आकर सौदे के लिए 1 नवम्बर 2018 को बिहार के जिला मोतिहारी अंतर्गत थाना हरसिडी के कनघवा निवासी अमित कुमार भूमिहार तथा उसके साथी कृष्णकुमार, अरूण सिंह, बृजेश कुमार ब नवनीत कुमार को फंसाया ।जिन्हें आरोपी ने कस्बा डीग के कामां रोड पर रेल्वे फाटक से 5-6 किलोमीटर आगे अपने साथियों के साथ मारपीट की और उनसे करीब पांच लाख रूपये, 9 मोबाईल, सोने की चैन, सोने का हनुमान जी का लोकेट, 1 एटीएम कार्ड, 1 अंगूठी चांदी की, 1 घडी आदि सामान को लूट ले गये ।उस मामले में एक आरोपी
आरिफ मेव निवासी भीलमका थाना डीग को गिरफ्तार किया ।आरोपी से चोरी की एक मोटर साइकिल अपाची ,एक अवैध कट्टा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं ।
पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के अनुसार सोशियल मीडिया ओएल एक्स पर एक स्कार्पियो गाडी के फर्जी फोटो के झांसे में आकर सौदे के लिए 1 नवम्बर 2018 को बिहार के जिला मोतिहारी अंतर्गत थाना हरसिडी के कनघवा निवासी अमित कुमार भूमिहार तथा उसके साथी कृष्णकुमार, अरूण सिंह, बृजेश कुमार ब नवनीत कुमार को फंसाया ।जिन्हें आरोपी ने कस्बा डीग के कामां रोड पर रेल्वे फाटक से 5-6 किलोमीटर आगे अपने साथियों के साथ मारपीट की और उनसे करीब पांच लाख रूपये, 9 मोबाईल, सोने की चैन, सोने का हनुमान जी का लोकेट, 1 एटीएम कार्ड, 1 अंगूठी चांदी की, 1 घडी आदि सामान को लूट ले गये ।उस मामले में एक आरोपी
आरिफ मेव निवासी भीलमका थाना डीग को गिरफ्तार किया ।आरोपी से चोरी की एक मोटर साइकिल अपाची ,एक अवैध कट्टा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं ।
No comments:
Post a Comment