कामां| सोमवार को गांवडी रोसियाका के दर्रा मेव के साथ मारपीट कर फायरिंग कर भाग गए। ग्रामीणों ने पीछा कर एक जने को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया ।
बताया जा रहा है ।गांव रोसियाका निवासी दर्रा मेव के साथियों के द्वारा गावड़ी निवासी जहीर मेव के साथ मारपीट कर दी। जिसका बदला लेने के लिए सोमवार को जहीर मेव के साथी गांव गामड़ी से बाइकों पर आए तथा रोशियाका-मूसेपुर के बीच पानी सप्लाई कर लौट रहे ट्रेक्टर टैंकर को रोककर चालक के साथ मारपीट कर दी।और ट्रेक्टर को छिनने का प्रयास ।हल्ला मचाने पर सभी बदमाश बाइकों पर फायरिंग करते हुए भाग गए।बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने एक बदमाश को भी दबोचा था ।जिसे पुलिस के हवाले कर दिया
बताया जा रहा है ।गांव रोसियाका निवासी दर्रा मेव के साथियों के द्वारा गावड़ी निवासी जहीर मेव के साथ मारपीट कर दी। जिसका बदला लेने के लिए सोमवार को जहीर मेव के साथी गांव गामड़ी से बाइकों पर आए तथा रोशियाका-मूसेपुर के बीच पानी सप्लाई कर लौट रहे ट्रेक्टर टैंकर को रोककर चालक के साथ मारपीट कर दी।और ट्रेक्टर को छिनने का प्रयास ।हल्ला मचाने पर सभी बदमाश बाइकों पर फायरिंग करते हुए भाग गए।बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने एक बदमाश को भी दबोचा था ।जिसे पुलिस के हवाले कर दिया
No comments:
Post a Comment