ट्रैन के आगे कूद कर प्रेमी जोडे ने की आत्महत्या
बयाना- बयाना थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने विगत देर रात को चलती ट्रैन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना बयाना पुलिस को लगी की मुंबई दिल्ली रेलवे लाइन पर एक महिला व पुरुष का शव पड़ा हुआ है।
मृतक महिला का नाम हरो देवी जो शादीशुदा है तथा उसके दो बच्चे भी है । जो अपनी विवाहित बहन के साथ बयाना में रहकर अपनी बच्चों को पढ़ा रही थी । वही युवक गांव तनखौली थाना मासलपुर जिला करौली निवासी शिवराम गुर्जर था ।
मिली जानकारी के अनुसार शिवराम गुर्जर जो बयाना में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था तथा निजी विद्यालय में पढाने का कार्य करता था। वही महिला भी अपने दोनो बच्चे को विद्यालय छोडने जाती थी। जिसकी वजह से इन दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था ।मृतक युवक विवाहित महिला से करीब 7 बर्ष छोटा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्यवाही कर दोनो मृतको के शव परिजनो को सौप दिये।
बयाना- बयाना थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने विगत देर रात को चलती ट्रैन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना बयाना पुलिस को लगी की मुंबई दिल्ली रेलवे लाइन पर एक महिला व पुरुष का शव पड़ा हुआ है।
मृतक महिला का नाम हरो देवी जो शादीशुदा है तथा उसके दो बच्चे भी है । जो अपनी विवाहित बहन के साथ बयाना में रहकर अपनी बच्चों को पढ़ा रही थी । वही युवक गांव तनखौली थाना मासलपुर जिला करौली निवासी शिवराम गुर्जर था ।
मिली जानकारी के अनुसार शिवराम गुर्जर जो बयाना में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था तथा निजी विद्यालय में पढाने का कार्य करता था। वही महिला भी अपने दोनो बच्चे को विद्यालय छोडने जाती थी। जिसकी वजह से इन दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था ।मृतक युवक विवाहित महिला से करीब 7 बर्ष छोटा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्यवाही कर दोनो मृतको के शव परिजनो को सौप दिये।
No comments:
Post a Comment