भरतपुर_हीरादास चौराहा पर बाइक सवार दो बदमाश एक व्यक्ति के हाथ से एक लाख रुपए की नकदी भरा बैग लूट ले गए। पीड़ित आरपीएफ का रिटायर्ड जवान चीखता-चिल्लाता और हाथ मलता ही रह गया। लुटेरे अपनी बाइक से काली की बगीची की ओर भाग जाने में सफल रहे।
गांव चिचाना निवासी भगवान सिंह जाटव पुत्र चंदन सिंह जाटव विजय नगर कालोनी में अपने प्लाट पर भवन निर्माण करा रहा है।जो मकान के निर्माण सामग्री के लिये बैंक से एक लाख रुपए निकाल कर एक हैंड बैग में लेकर आ रहा था। हीरादास चौराहा पर पहुचते ही जैसे ही ऑटो रिक्शा से उतरकर पैदल ही विजय नगर की तरफ जा रहा था ।तभी पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों में से एक ने उसके हाथ से बैग छीन लिया और काली की बगीची की ओर भाग गए। पीड़ित ने थाना अटल बंध पुलिस में नकदी लूट ले जाने का मामला दर्ज कराया है।
गांव चिचाना निवासी भगवान सिंह जाटव पुत्र चंदन सिंह जाटव विजय नगर कालोनी में अपने प्लाट पर भवन निर्माण करा रहा है।जो मकान के निर्माण सामग्री के लिये बैंक से एक लाख रुपए निकाल कर एक हैंड बैग में लेकर आ रहा था। हीरादास चौराहा पर पहुचते ही जैसे ही ऑटो रिक्शा से उतरकर पैदल ही विजय नगर की तरफ जा रहा था ।तभी पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों में से एक ने उसके हाथ से बैग छीन लिया और काली की बगीची की ओर भाग गए। पीड़ित ने थाना अटल बंध पुलिस में नकदी लूट ले जाने का मामला दर्ज कराया है।
No comments:
Post a Comment