जुरहरा_कामां विधायक जाहिदा खान को मंत्रिमंडल में जगह न दिये जाने के कारण जुरहरा कस्बे में 28 घंटे से अनशन पर बैठे जाहिदा समर्थकों का पूर्व प्रधान व कामा विधानसभा से विधायक जाहिदा खान के पति जलीस खान ने अनशन कारियों को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया ।
कामां विधानसभा से विधायक जाहिदा खान को मंत्रिमंडल में जगह ना मिलने के कारण मेवात क्षेत्र रोष के चलते 31 दिसंबर को सुबह ज़ाहिदा समर्थक रस्सु खान, सुभाष चंद्र गौड़,प्रमोद सोनी अनशन पर बैठे थे जिन्होंने गत 27 दिसंबर को थाना अधिकारी जुरहरा के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर के चेतावनी दी थी कि अगर 30 दिसम्बर 2018 तक जाहिदा खान को मंत्रिमंडल में स्थान नही दिया तो जाहिदा समर्थक अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ जाएंगे ।
लगभग 26 घंटे चले इस अनशन विधानसभा कामां जाहिदा खान के पति जलीस खान ने समझाइश के बाद जूस पिलाकर के अनशन कारियों का अनशन समाप्त कराया ।
No comments:
Post a Comment