नगर कस्बे के अलवर रोड स्थित पाइप फेक्ट्री के पास गणेश कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गयी जब एक शिक्षिका जो किराए के मकान में रहती थी कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे से फंदा लगा कर फंसी पर लटक कर अपना जीवन समाप्त कर दिया। मृतका शिक्षिका निवासी झारकई निशा चौधरी गॉंव खेड़ली गुर्जर के सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। शिक्षिका की मार्च माह में होनी थी शादी। सुबह जब शिक्षिका के ना जागने पर मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोइ आवाज भी नही आयी तो मकान मालिक ने मृतका के परिजनो और पुलिस को सूचित किया। परिजनो की समकक्ष ही पुलिस ने पंखे से फांसी लगाये लटक रही मृतका निशा को नीचे उतारा।बताया गया की कमरे के बेड पर पुलिस को एक सुसाईड नोट भी मिला है । मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने शव को परिजनो के हवाले कर दिया ।आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ है अभी खुलासा।
नगर कस्बे के अलवर रोड स्थित पाइप फेक्ट्री के पास गणेश कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गयी जब एक शिक्षिका जो किराए के मकान में रहती थी कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे से फंदा लगा कर फंसी पर लटक कर अपना जीवन समाप्त कर दिया। मृतका शिक्षिका निवासी झारकई निशा चौधरी गॉंव खेड़ली गुर्जर के सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। शिक्षिका की मार्च माह में होनी थी शादी। सुबह जब शिक्षिका के ना जागने पर मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोइ आवाज भी नही आयी तो मकान मालिक ने मृतका के परिजनो और पुलिस को सूचित किया। परिजनो की समकक्ष ही पुलिस ने पंखे से फांसी लगाये लटक रही मृतका निशा को नीचे उतारा।बताया गया की कमरे के बेड पर पुलिस को एक सुसाईड नोट भी मिला है । मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने शव को परिजनो के हवाले कर दिया ।आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ है अभी खुलासा।
No comments:
Post a Comment