सकट चतुर्थी पर महिलाओं ने कथा सुन लगाया तिल के बने पकवानों का भोग
भुसावर- कस्बा भुसावर सहित आस पास के ग्रामीण परवेश में सकट चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया जिसमें तिल से बनी मिठाईयों की खरीददारी की गई। कस्बा सहित आस पास के ग्रामीण अंचल में सकट चतुर्थी का त्यौहार बडे धूमधाम से मनाया गया। जिसमें महिलाओं ने चैथ माता की कथा सुनते हुए उपवास रखा और पति एवं परिवार की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
No comments:
Post a Comment