रुदावल | गांव महलपुर चूरा में खान में पत्थर तोड़ते समय हादसा होने से एक युवक घायल हो गया। जिसे परिजन सीएचसी बंशीपहाडपुर ले कर आये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक गांव महलपुर चूरा निवासी राजेश पुत्र कुन्नी जाटव था ।
बुधवार काे पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
रुदावल थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई रिंकू जाटव ने रुदावल थाना पुलिस में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है।
No comments:
Post a Comment