![]() |
राजकीय महाविधालय बयाना |
बयाना। राजकीय महाविधालय बयाना में गत दो सप्ताह से महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय भरतपुर के स्नातक एवम् स्नाकोत्तर कक्षाओ के नियमित एवम् स्वयपाठी परीक्षा आवेदन पात्र जमा किये जा रहे है।
महाविधालय प्राचार्य डा. महेश चंद शर्मा ने बताया की आज दिनांक 15/1/2019 तक लगभग 4400 फॉर्म जमा हो चुके है।
उल्लेखनीय है की महाविधालय में इस कार्य में प्राचार्य का मार्गदर्शन एवम् समस्त संकाय सदस्यों का भरपुर सहयोग रहा जिसके परिणाम स्वरूप बिना किसी व्यवधान के समय पर छात्रो के परीक्षा फॉर्म जमा किये जा रहे है।
प्राचार्य ने छात्र छात्राओ से अपील की है की जिन परीक्षार्थियो ने राजकीय महाविधालय बयाना परीक्षा केंद्र के रूप में आवेदन किया है।
वे अबिलम्ब आवेदन पत्र मय समस्त सत्यापित प्रतिलिपि सहित महाविधलीमे जमा करा देवें ताकि आवेदन पत्रो के जाँच समय पर सम्पन करायी जा सके।
No comments:
Post a Comment