![]() |
दुकानो मौका मुआयना करती पुलिस |
रूदावल । कस्बे में बीती रात चोरो ने पुलिस गश्त को मात देते हुये एक बार फिर चार दुकानो को अपना शिकार बनाया। रूदावल हनुमान मंदिर पर चार दुकानो के ताले तोडकर नगदी को चोरी कर ले गये । शराब की दुकान में भी चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वही मंदिर की तीन दान पेटियां भी तोडी। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुची तथा वारदात स्थल का जायजा लिया।
No comments:
Post a Comment