![]() |
सुभाषचंद बोस की जयन्ती मनाई |
वैर।कस्बा वैर आदर्श विद्या मंदिर में संघ संचालक आनंदप्रकाश धावई के मुख्यातिथ्य सुभाष चंद बोस की जयन्ती मनाई।अध्यक्षता प्रधानाचार्य गोरधन प्रसाद शर्मा ने की। कार्यक्रम में सुभाष चंद बोस के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियो व आरएसएस सेवको द्धारा कस्बा में होकर पथ संचलन निकाला। जिसमें एक छात्र को सुभाष चंद बोस का स्वरूप दिया गया। पीडी कन्या कॉलेज में डॉ पवन धाकड की अध्यक्षता में सुभाष चंद बोस का जन्मोत्सव मनाया। वक्ताओ ने बोस के जीवन ,व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। उनके कार्यो व देश भक्ति के प्रति उनके जज्बे के विषय में विद्यार्थियो को अवगत कराया।
No comments:
Post a Comment