![]() |
फोट- विधिक सेवा शिविर में बोलते न्यायाधिकारी |
पहाड़ी। कस्बा गोपालगढ़ के अटल सेवा केन्द्र पर शनिवार को विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधन में विधिकसेवा प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम न्यायालय कामां के न्यायाधिकारी रमेशचंद कराडिया ने पीडित व्यक्तियो को सरकार कीराजस्थान पीडित प्रतिकार योजना २०११ के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। आपसी विवादो को मिलबेठकर निपटारा करने की सलाह दी हेै। इस मौके पर बारएसोशियन की ओर अधिवक्ता जाकरदीन,ग्राम न्यायालय का स्टाफ सहित थाना प्रभारी धारांिसह पुलिस स्टाफ सहितग्रामीण मोजूद थे।
No comments:
Post a Comment