रूपवास के गांव जसबंत नगर में बीती राज अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया तथा हजारों रुपए की चोरी की घटना की बारदात को अंजाम दिया। गांव जसबंत नगर में लोकमन पुत्र यादराम के घर में चोर मकान का ताला तोड़कर अलमारी में से सोने के जेवर समेत नकदी व 5 बाजरा से भरे कट्टों को चोरी कर ले गए । बताया जा रहा है अज्ञात चोरो ने े घर की कुंदी को काटकर किया घर मे प्रवेश किया तथा चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया।
रूपवास के गांव जसबंत नगर में बीती राज अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया तथा हजारों रुपए की चोरी की घटना की बारदात को अंजाम दिया। गांव जसबंत नगर में लोकमन पुत्र यादराम के घर में चोर मकान का ताला तोड़कर अलमारी में से सोने के जेवर समेत नकदी व 5 बाजरा से भरे कट्टों को चोरी कर ले गए । बताया जा रहा है अज्ञात चोरो ने े घर की कुंदी को काटकर किया घर मे प्रवेश किया तथा चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया।
No comments:
Post a Comment