नगर कस्वे के ईमित्र संचालकों पर तहसीलदार सोहन सिंह नरुका ने क्या अचूक निरीक्षण ।
तहसीलदार सोहन सिंह नरुका ने बताया कि आज हमने ईमित्र संचालकों पर अचूक निरीक्षण किया जिनमे तीन ईमित्र संचालकों के पास से फर्जी दस्तावेज और कई प्रकार को पटवारी व्याख्याताओ सहित आदि की मोहरे पाई गई , निरिक्षन को चलते तहसीलदार ने सभी संचालकों के निरीक्षण किया जो पूर्ण रूप से सुचारू ठीक पाए गए निरीक्षण के चलते तहसीलदार ने अपनी टीम सहित तहसील परिसर में डीडी राइटरों का भी निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के चलते तहसीलदार ने बताया कि मेरी मोहर हस्ताक्षर लगा एक फॉर्म फर्जी दस्तेवेज हमारे हाथ लगा था जिसको लेकर आज मेने पटवारी गिरदावर सहित अपनी दो टीम गठित कर छापे मारी की जिसके दौरान तीन ईमित्र संचालकों पर दस्तेवेज और मोहर पाई गई ।
No comments:
Post a Comment