ऐसे लोगो के कारण ही समाज में लड़कियों को बाहर निकलने से डर लगता है
पहाड़ी – अश्लील तश्वीरों का भय दिखा कर नाबालिक के साथ गैंग रेप करने के केस में एक नया मोड़ सामने आया है आज सुबह 5 बजे की बात है लड़की के पिता मंगतू ने बताया की उसकी पुत्री सुबह 5 बजे लेट रही थी तभी अचानक कुछ लोग, रहीम, अब्बास, उस्मान, अजरू, रहिस, नासिर, भोलू, इलियाश, साबू आदि लोग हथियारों के साथ घर मे घुस कर हमला कर दिया उनके पास फरसा, बन्दुक, कट्टा आदि हथियार थे और घर में तोडा फोड़ी की|
![]() |
FIR की कॉपी |
हथियारों के बल पर लड़की को अगवा कर ले गए| कुछ लोगो के खिलाफ पहले से ही पहाड़ी थाना में धारा 376 बलात्कार का मुकदमा दर्ज है उक्त आरोपी दीनू पहले से ही फरार चल रहा है उक्त लोग आपराधिक प्रवर्ती के लोग है जो आये दिन लूट अपहरण आदि काम करते है| ऐसे लोगो के कारण ही समाज में लड़कियों को बाहर निकलने से डर लगता है
No comments:
Post a Comment