कामां-कस्बा कामां में एक बार फिर राजसंमद निवासी दो जने पुलिस की सक्रियता के चलते की गई कार्यवाही से ठगो का शिकार होने से बाल बाल बचे।
मेवात इलाके में ऑनलाइन कार खरीदने के बहाने बुलाये गये राजसमंद निवासी दो जनो को बुलाया गया। जो कोसी चौराहे पर किसी का इंतजार करते दिखे। पुलिस की सक्रियता से दोनो जनो को ठगी होने से बचाया गया। तथा पुलिस ने दोनो को पूरी सही बात कर दोनो जनो को राजसमंद वापिस भेज दिया।
No comments:
Post a Comment