जयपुर किसान रैली को संबोधित करने आये राहुल गांधी को सचिन पायलट ने राजस्थानी साफा पहनाया, अशोक गहलोत ने भेंट चरखा भेट किया, किसान कांग्रेस की ओर से हल-जैली भेंट, संदीप चौधरी ने किसान प्रतीक चिन्ह भेट किये ।
-'मोदी ने राफेल मामले के कारण CBI निदेशक को छुट्टी पर भेजा, अब कोर्ट ने मोदी का फैसला बदल दिया है'
-कांग्रेस के दफ्तर खुले मिलेंगे, मुझे कांग्रेस कार्यकर्ता की शिकायत नहीं सुनाई देनी चाहिये, गहलोतजी व पायलटजी को बधाई, मिलकर चलाओ सरकार'
- राजस्थान में कांग्रेस की जीत के लिए जनता को किया धन्यवाद
- किसानों का कर्ज माफ की बात पर बोले, हमने दो दिन में कर्जा माफ़ किया, हमने न्याय देने के लिए कदम बढ़ाया
- केंद्र सरकार पर साधा निशाना कहा - किसानों का पूरा कर्ज माफ़ करना पड़ेगा
- नोटबंदी, GST को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
- PM मोदी पर जमकर साधा निशाना, कहा - राजस्थान की जनता और किसान ने ये संदेश दिया है कि जब तक आप किसानों का कर्जा माफ नहीं करेंगे तब तक आपको चैन से सोने नहीं देंगे।
- बैंक का पूरा पैसा अंबानी और 15 लोगों में बाँट दिया- राफेल डील पर बोले राहुल, चौकीदार ने चोरी की है चौकीदार डर के भाग गया
- मेरे दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले हैं, जब भी मेरी जरूरत पड़े में राजस्थान की जनता के लिए तैयार हूँ.
-नोटबंदी से व्यापार को पूरी तरह से खत्म कर दिया
-किसानों को तकनीक से लैस करेंगे
-10 दिनों के अंदर कांग्रेस ने किसानों का तीनों राज्यों में कर्ज माफ किया
- मेक इन इंडिया होगा मेक इन
चाइना नहीं,
-जीएसटी और नोटबन्दी ने छोटे रोजगार को खत्म कर दिया
-नरेंद्र मोदी ने 15 लोगों का साढ़े तीन लाख कर्ज माफ किया
-
No comments:
Post a Comment