![]() |
हनुमान मंदिर में सजी झांकी |
वैर। शनिवार अमावस्या को कस्बा वैर के मंदिरों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जहां बालाद्धारी पर स्थित शनिदेव मंदिर पर श्रद्धालुओ का दर्शन करने श्रद्धालुओ का सैलाब उमडा तो वही दूसरी ओर कस्बा वैर के रियासतकालीन प्राचीन गढ वाले हनुमान मंदिर पर पंचम फूल बंगला झांकी व पौष बडा की प्रसादी का वितरण किया। तथा मंदिर को 5 क्विंटल मथुरा बयाना व आगरा से मंगाये गये फूलों से सजाया गया। जिसके दर्शन करने के लिये कस्बा सहित आसपास के गांवो से श्रद्धालुओ की काफी भीड उमडी।
No comments:
Post a Comment