वैर। पंचायत समिति सभागार में जिला कलेक्टर डॉ आरूषि अजय मलिक ने जनसुनवाई की। जिसमें ग्रामीणों की सडक बिजली पानी ,अतिक्रमण,आवारा गौवंश आदि की शिकायतों का समाधान करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
।जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरूआत करने से पहले मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। विकास अधिकारी नाहरसिंह मीणा ने जिला कलेक्टर डॉ आरूषि को पुष्प गुच्छ व शॉल ओढाई तथा प्रतीक चिहन के रूप में बाबा मनोहर दास का चित्र भेट किया। ग्राम पंचायत मैनापुरा के शहजादपुरा में टयूबवैल होने के बाबजूद उसमें लगी मोटर को निकाल लिये जाने की शिकायत पर पंचायत के सचिव को एफआईआर दर्ज करने व कडी फटकार लगाई । वही ललिता मूडिया के सरकारी विद्यालय के खेल मैदान पर अतिक्रमण की शिकायत पर कलेक्टर ने कहा कि यह तो अन्याय है विद्यालय की जमीन पर भी अतिक्रमण कर रखे है। वही रहीमगढ निवासी पीडित मिथलेश के माता पिता को विकलांग पेंशन तथा उसे मेट में सम्मिलित करने के मौके पर ही निर्देश दिये।जिला कलेक्टर डॉ आरूषि ने कस्बा वैर की ऐतिहासिक धरोहर सफेद महल का भी अवलोकन किया।तथा 427 लाख रूपये का जीर्णोद्धार
कार्य का जायजा लिया ।
।जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरूआत करने से पहले मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। विकास अधिकारी नाहरसिंह मीणा ने जिला कलेक्टर डॉ आरूषि को पुष्प गुच्छ व शॉल ओढाई तथा प्रतीक चिहन के रूप में बाबा मनोहर दास का चित्र भेट किया। ग्राम पंचायत मैनापुरा के शहजादपुरा में टयूबवैल होने के बाबजूद उसमें लगी मोटर को निकाल लिये जाने की शिकायत पर पंचायत के सचिव को एफआईआर दर्ज करने व कडी फटकार लगाई । वही ललिता मूडिया के सरकारी विद्यालय के खेल मैदान पर अतिक्रमण की शिकायत पर कलेक्टर ने कहा कि यह तो अन्याय है विद्यालय की जमीन पर भी अतिक्रमण कर रखे है। वही रहीमगढ निवासी पीडित मिथलेश के माता पिता को विकलांग पेंशन तथा उसे मेट में सम्मिलित करने के मौके पर ही निर्देश दिये।जिला कलेक्टर डॉ आरूषि ने कस्बा वैर की ऐतिहासिक धरोहर सफेद महल का भी अवलोकन किया।तथा 427 लाख रूपये का जीर्णोद्धार
कार्य का जायजा लिया ।
No comments:
Post a Comment