![]() |
फोटो- पुलिस की गिरफ्त में एटीएम चोर |
भुसावर-थाना भुसावर पुलिस ने एटीएम से ठगी होने की लगातार मिल रही शिकायतों पर वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड कर वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित करते हुए दो व्यक्तियों को हिण्डौन सडक मार्ग पर संचालित पंजाब नैशनल बैंक एटीएम के पास संदिग्ध दो युवकों से एटीएम के पास घूमने का कारण पूछा तो उनके द्वारा संतोषप्रद जबाब नही देने पर पूछताछ के लिए थाना लाये गए जहां सख्ती से पूछताछ करने पर थाना खोह के गाॅव हयातपुर निवासी विष्णु पुत्र हरवीर गुर्जर एवं गाॅव अंजारी निवासी प्रहलाद पुत्र छज्जी गुर्जर ने एटीएम मशीन को हैक कर ठगी करने हेतु भुसावर आकर एटीएम मशीन के आस पास घूमने व पूर्व में 20 नवम्बर 2018 को इस तरह की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ की तो उक्त दोनो आरोपियों ने भुसावर के अलावा नदबई एवं कुम्हेर कस्बों में अपनी गैंग के साथ इस तरह की बारदात करना स्वीकार किया।
भुसावर शुभम गुप्ता की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment