भरतपुर| भरतपुर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला । जहां बेटी के जन्म पर परिजनों ने खुशी जताई तथा निजी अस्पताल में हुई अपनी नवजात बेटी को अस्पताल से ही बैंड बाजों के साथ रैली निकालते हुये अपने गांव तक पहुंचे। बेटी के जन्म पर निकली रैली में परिजन के साथ साथ ग्रामीण भी नाचते गाते नजर आये। बैंड बाजे के साथ निकली रैली के इस नजारे को देखकर ऐसा लगा की किसी की बारात निकल रही हो।जिसे देखने के लिये लोगो का भी हुजूम निकल पड़ा । साथ ही रैली में बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ के संदेश के नारे भी लगाए गए।
मामला है उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव ताखा का । गांव ताखा निवासी कृति चौधरी पत्नी दुर्गेश कुंतल की ने एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। जिसके बाद परिजनों में खुशी की लहर छा गई और परिजन अपनी नवजात बेटी को अस्पताल से लेने के लिए बैंड बाजों के साथ पहुंचे। अस्पताल से निकलते वक्त अस्पताल के गेट पर फीता काटकर नवजात बेटी का अस्पताल परिसर से बाहर निकला। नवजात बेटी की मां कृति चौधरी का कहना है की उसके मां- बाप ने हमेशा ही उसको प्रताड़ित किया सिर्फ इसलिए की वह एक लड़की थी। लेकिन आज वह खुश है की उसको बेटी हुई है और वह इस संदेश को पहुंचाना चाहती है की बेटी किसी से कम नहीं होती।
No comments:
Post a Comment