हलैना| पंचायत समिति वैर की ग्राम पंचायत सरसैना में जलदाय विभाग की करीब 3 करोड़ रुपए की पेयजल योजना ग्रामीणों की मनमर्जी के चलते अधर झूल में अटकी ।डीप बोर के खुदाई कार्य को ग्रामीणों ने बंद करा दिया। जिनका मानना है कि जलदाय विभाग के इस डीप बोर के लग जाने से उनके सिंचाई के ट्यूबवेलों का पानी कम हो जाएगा। जिसकी वजह से सरकारी जमीन पर ही डीप बोर नही लगने दिया जा रहा है। विभाग के एईएन से भी की शिकायत की गई । हलैना पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों के भय के कारण जलदाय विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं आया। तो पुलिस भी वापस लौट आई। और ग्रामीणों के विरोध के चलते ठेकेदार ने मशीन मौके से हटा कर डीप बोर को बंद कर दिया।
गांव सरसैना में जलदाय विभाग 3 करोड़ रुपए की लागत का पेयजल योजना स्वीकृत की गई है। इस राशि से 4 डीप बोर एक आकाशीय टंकी व पंप हाउस का निर्माण किया जाएगा।जिसकी शिकायत अब जिला कलेक्टर से की गई हैं ।जबकि जलदाय विभाग अधिकारियों ने जिला कलेक्टर की जन सुनवाई कार्यक्रम में व्यस्त होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया ।
No comments:
Post a Comment