कस्वा वैर वार्ड नं. 13 दलित बस्ती के पार्षद् महीपालजादो ने बताया कि बस्ती मे शीतला माता के मन्दिर के पास विभागीय डीप बोर लगा है जिसमे पानी की आवक कम हो गई है इस कारण बस्ती मे पेयजलापूर्ति करना दुर्लभ हो रहा है। लोग हैडपम्प व अन्य वर्ग के लोगो से आपूर्ति कर रहे है।
उक्त समस्या की सूचना स्थानीय कनिष्ठ अभियनता को अवगत कराया उन्होने फोन पर बताया कि मेरी तबीयत खराब है इसलिए आप एईन साहब को अपनी समस्या बताओ। तत्पशचात हमने एईन साहब को फोन मिलाया और निवेदन किया तो उन्होने कहा आज मै छुट्टी पर हूँ। तो बताओ ये दलित लोग कहा से जलापूर्ति करे। इनके सामने पानी की समस्या बनी हुई है जबकि जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता व एईन साहब को पता है कि बोर मे पानी नही है उसके बावजूद अनदेखी की जा रही है।
मेरी प्रशासन से गुजारिश है कि दलित बस्ती मे पानी की समस्या को यथाशीघ्र हल करने की कृपा करे।
No comments:
Post a Comment