जलती हुयी गाडी |
डीग -डीग कस्बा में घर के सामने खड़ी कार में अचानक आग लग गई ।जिससे कार धू धू कर जल उठी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीग कस्बे के कामा गेट निवासी संजय खंडेलवाल के घर के बाहर खड़ी कार में अचानक रात्रि को आग लग गई। जिसकी सूचना कार मालिक ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी ।पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया ।जब तक कार में लगी आग पर काबू पाते ।कार जलकर राख हो चुकी थी ।पीड़ित ने दी थाने में मामला दर्ज कराया है
No comments:
Post a Comment