रुपवास। उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव विलानचट्टपुरा में स्थित वैष्णों देवी मंदिर की मूर्तियों से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है ।
गांव विलानचट्टपुरा निवासी ने उच्चेन थाने में मामला दर्ज कराया। जिसमे विलानचट्टपुरा के मंदिर की मूर्तियों से चांदी की दो चूडी, सोने का हार, चांदी का मुकट, दो छोटी नथ, एक सोने की नाक वाली, हनुमानजी के आधा किलो चांदी के कड़े, 57 हजार रुपए की नगदी चोरी होने का आरोप लगाया है ।
No comments:
Post a Comment