![]() |
जीएसएस पर प्रदर्शन करते ग्रामीण |
बयाना-सुबह करीब 11 बजे पुराबाई खेड़ा, सीदपुर, नगला झामरा, नारौली, सादपुरा, संतोकपुरा, सिंघाड़ा आदि गांवों के दर्जनों किसान ब्रह्मवाद स्थित जीएसएस पर पहुंचे। ग्रामीणों ने जीएसएस का घेराव करते हुए अघोषित बिजली कटौती सहित कृषि के लिए रात के बजाय दिन में थ्री फेज सप्लाई दिए जाने की मांग की।ग्रामीणों ने डिस्कॉम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निर्धारित कृषि व घरेलू बिजली आपूर्ति कराए जाने की मांग की। करीब दो घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद मौके पर किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर ग्रामीण उपखंड कार्यालय आए तथा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम जगदीश आर्य को ज्ञापन सौंपा।
No comments:
Post a Comment