भरतपुर । भरतपुर शहर में एक वीडियो इन दिनों बायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला की बैल्ट से बेरहमी से पिटाई की जा रही है। तथा महिला की पिटाई करने वाला भी एक शख्स है । इस वीडियो के जरिये बताया जा रहा है कि महिला बिना बताये घर से बाहर चली गई थी। जिसकी वजह से उस महिला की पिटाई की जा रही है। वही महिला भी पिटाई के दौरान बार बार भीख मांग रही है लेकिन उसके बाबजूद भी उसकी पिटाई जारी है। इस वीडियो की यह पुष्टि तो नही हो पा रही है कि यह भरतपुर का ही हो। लेकिन लोगो में इस बीडियो को चर्चाये जारी है। जो सेवर
थाना इलाके केी बताई जा रही हैं ।
No comments:
Post a Comment