रूपवास के गांव नगला करील में अपनी बहिन के पास आया जीतू पुत्र नरेश कुशवाह के साथ एक बडा हादसा घटित हो गया। जानकारी के अनुसार जीतू कुशवाह चारे को कुटवाते समय मशीन की चपेट में आ गया। जिससे युवक का हाथ व मुह में गंभीर चोटे आई । सूचना पर एम्बुलेंस की सहायता से रूपवास सीएचसी में भर्ती कराया जहां घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे भरतपुर रैफर कर दिया।
आपनो भरतपुर की खबर
No comments:
Post a Comment