भुसावर- थाना भुसावर पुलिस ने मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए भुसावर कस्बे से एक जने को अवैद्य धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। भुसावर थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना एएसआई मानसिंह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी उन्हे मुखबीर सूचना मिली कि भुसावर नगरपालिका के हाई स्कूल के सामने स्थित शिव काॅलोनी में एक जना एक धारदार हथियार लेकर घूम रहा है जिस पर काॅ0 देशराज एवं का0 मुकेश के साथ मौके पर पहुॅचे जहां शिव काॅलोनी निवासी 55 वर्षीय सुलेमान पुत्र हुसैन जाति लुहार मुसलमान अवैद्य धारदार हथियार को लेकर घूम रहा था और लोगों को डरा रहा था जिस पर उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथियार को जप्त कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया।
Wednesday, January 16, 2019
भुसावर- धारदार हथियार के साथ एक जना गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुछ हमारे बारे में
हेलो दोस्तो आपनो भरतपुर मे आप सभी का स्वागत है। ' सबसे तेज सबसे ताजा' खबरो के लिए हमसे जुडिये और आपके कस्बा की खबरो को आपनो भरतपुर की पूरी टीम आप तक पहुंचाईयेगी । धन्यवाद
No comments:
Post a Comment