नदबई| बुधवार को विधायक जोगिंदर सिंह अबाना ने पंचायत समिति मे सरपंचो, अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं के चलते बैठक की| बैठक मे उपखंड अधिकारी नीरज कुमार मीणा, विकास अधिकारी अक्षय गोदरा ओर अन्य सरपंच आदि लोग शामिल हुये एवं उनकी समस्याएं सुनी| आला अधिकारियों ने विधायक को सरकार द्वारा चल रही योजनाओ के बारे मे जानकारी दी| विधायक ने चल रहे कार्यो की जानकारी ली ओर कार्य मे हो रही देरी का कारण जाना| नदबई मे चल रहे बाइपास निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये| आम जन ने पानी, सड़क, बिजली, आदि समस्याओं के बारे मे अवगत कराया| बीसीएचओ अजय ने पीएचसी हंतरा मे चल रहे रिक्त पद को भरने की मांग की|
Wednesday, January 9, 2019
नदबई-विधायक जोगिंदर सिंह अबाना ने सरपंचो और अधिकारियों के साथ की बैठक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुछ हमारे बारे में
हेलो दोस्तो आपनो भरतपुर मे आप सभी का स्वागत है। ' सबसे तेज सबसे ताजा' खबरो के लिए हमसे जुडिये और आपके कस्बा की खबरो को आपनो भरतपुर की पूरी टीम आप तक पहुंचाईयेगी । धन्यवाद
No comments:
Post a Comment