सड़क हादसे में एक जने की मौत,दूसरा घायल
वैर ।नेशनल हाइवे 21 पर गाँव झालाटाला के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार ट्रोला में पीछे से जा घुसी।जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई ।वही कार सवार एक जने की मौत हो गई तथा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।दुर्घटना की सूचना पर हलैना पुलिस व मार्कोलाइन सेफ्टी हाइवे मौके पर पहुँची ।क्षतिग्रस्त कार से दोनो जनो को हाइवे एम्बुलेंस की सहायता से हलैना अस्पताल पहुँचाया ।जहां भरतपुर निवासी रामकुमार शर्मा को मृत घोषित कर दिया तथा घायल शुभम सिंह को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर कर दिया ।बताया जा रहा है अज्ञात वाहन ट्रोला मौके से फरार हो गया ।
वैर ।नेशनल हाइवे 21 पर गाँव झालाटाला के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार ट्रोला में पीछे से जा घुसी।जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई ।वही कार सवार एक जने की मौत हो गई तथा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।दुर्घटना की सूचना पर हलैना पुलिस व मार्कोलाइन सेफ्टी हाइवे मौके पर पहुँची ।क्षतिग्रस्त कार से दोनो जनो को हाइवे एम्बुलेंस की सहायता से हलैना अस्पताल पहुँचाया ।जहां भरतपुर निवासी रामकुमार शर्मा को मृत घोषित कर दिया तथा घायल शुभम सिंह को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर कर दिया ।बताया जा रहा है अज्ञात वाहन ट्रोला मौके से फरार हो गया ।
No comments:
Post a Comment