भगवान की प्राप्ति के लिए हमें माता-पिता सहित बडे बुजुर्गो का सम्मान और मानव सेवा करते हुए प्रभू भक्ति करनी चाहिए।
भुसावर- गाॅव पथैना में स्थित धनेरी गुफा हनुमान जी मन्दिर पर चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में कथा सुनने के लिए श्रृद्वालुओं की भीड उमड पडी जहां कथावाचक ने श्रीमद् भागवत कथा का सार बताते हुए मानव सेवा के साथ प्रभु भक्ति को मोक्ष प्राप्त करने का मार्ग बताया। गाॅव पथैना के धनेरी गुफा हनुमान मन्दिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक प्रीतमदास महाराज ने उपस्थित श्रोताओं को बताया कि कलयुग में मानव सेवा करते हुए प्रभू भक्ति ही एक ऐसा मार्ग है जो मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति कराता है। मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए अपने माता पिता को दर दर की ढोकरें खाने को मजबूर कर देता है तो भगवान भी उसे ऐसी ही ढोकरे खाने को विबश कर देता है। भगवान की प्राप्ति के लिए हमें माता-पिता सहित बडे बुजुर्गो का सम्मान और मानव सेवा करते हुए प्रभू भक्ति करनी चाहिए। वहीं कथा कार्यक्रम में महिलाओं ने नृत्य कर ठाकुर जी के समक्ष हाजरी लगायी। कथा का समापन एवं भण्डारा 3 फरवरी को होगा।
फोटो कैप्सन- भुसावर 103 कथा सुनाते आचार्य
No comments:
Post a Comment