भुसावर- कस्बा भुसावर के वैर सडक मार्ग पर बीती देर रात हुई बाइक एवं बाइक रिक्शा भिडन्त में घायल रिक्शा चालक ने इलाज के लिए भरतपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाॅव बारौली निवासी 42 वर्षीय पूरनमल पुत्र भजनीराम प्रजापत बीती देर रात सडक दुर्घटना में गम्भीर घायल हो गया था जिसे परिजन भरतपुर लेकर जा रहे थे जहां रास्ते में घायल ने दम तोड दिया। ज्ञात है कि रविवार देर शाम स्टेट मेगा हाइवे भुसावर वैर सडक मार्ग पर बाइक रिक्शा एवं बाइक में भिडन्त हो गयी और बाइक में आग लग गई थी। जिसमें तीन जने घायल हो गये थे।
भुसावर से शुभाम गुप्ता की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment