भुसावर- गाॅव उलूपुरा में ऊॅट को चारा खिलाते समय मालिक को ऊॅट ने खा लिया जिससे मालिक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मालिक की पुकार सुनकर पहुॅचे ग्रामीणों ने युवक को ऊँट से छुडवाकर 108 की मदद से भुसावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भरतपुर रैफर कर दिया। 108 एम्बूलेंस के ईएमटी हेमन्त पाण्डेय एवं चालक भरत ने जानकारी देते हुए बताया कि गाॅव उलुपूरा में ऊॅट को चारा खिला रहे मालिक 42 वर्षीय श्यामलाल पुत्र गंगासहाय मीणा को ऊॅट ने खा लिया जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे बचाया और 108 को काॅल किया जिसके बाद मौके पर पहुॅचकर घायल ऊँट मालिक को भुसावर सीएचसी पर भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था में उसे भरतपुर रैफर कर दिया।
भुसावर- गाॅव उलूपुरा में ऊॅट को चारा खिलाते समय मालिक को ऊॅट ने खा लिया जिससे मालिक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मालिक की पुकार सुनकर पहुॅचे ग्रामीणों ने युवक को ऊँट से छुडवाकर 108 की मदद से भुसावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भरतपुर रैफर कर दिया। 108 एम्बूलेंस के ईएमटी हेमन्त पाण्डेय एवं चालक भरत ने जानकारी देते हुए बताया कि गाॅव उलुपूरा में ऊॅट को चारा खिला रहे मालिक 42 वर्षीय श्यामलाल पुत्र गंगासहाय मीणा को ऊॅट ने खा लिया जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे बचाया और 108 को काॅल किया जिसके बाद मौके पर पहुॅचकर घायल ऊँट मालिक को भुसावर सीएचसी पर भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था में उसे भरतपुर रैफर कर दिया।
No comments:
Post a Comment