![]() |
उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए |
कस्वा वैर मे “स्वच्छ भारत मिशन'' का कोरा दिखावा। मुख्य मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा
कस्वे के पार्षदो ने मुख्य मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन मे बताया कि कस्वे मे स्थानीय नगरपालिका द्वारा लाखो रूपये खर्च कर निर्मित शौचालय कस्वे के चिन्हित स्थानो पर रखवाये गये लेकिन आमजन आज इनका समुचित लाभ नही उठा पा रहे है।
आज भी कस्वे के दलित वार्डो मे स्थिति गंभीर बनी हुई है । महिलाए अंधेरे मे आम रास्तो एवं सडक किनारे शौच के लिए बैठती दिखाई देती है। जिससे इनकी सुरक्षा का खतरा बना रहता है।
इन निर्मित शौचालयो पर से कुछ मनचले इनके किवाड, टंकी, फर्श आदि निकाल कर ले गये लेकिन नगरपालिका प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही की अपितु प्रशासन की अनदेखी के कारण इन शौचालयो को व्यवस्थित रुप से नही रखवाया । जिससे आमजन शौच के लिए परेशान है।
प्रशासन कोरा दिखावा कर कस्वे को कागजो मे ओडीएफ का ढिढोरा पीट रहा है।
ज्ञापन मे पार्षदो ने प्रशासन से माँग की है कि उक्त शौचालयो को व्यवस्थित रुप से साफ सफाई कर माकूल व्यवस्था करवाये।
ज्ञापन पर नगरपालिका पार्षद गिरिश सिंघल, महीपाल जादो, भूपेन्द्र गर्ग, पिंकी शर्मा, ललितेश धाकड आदि पार्षदो ने माँग की है।
आपनो भरतपुर की खबर
No comments:
Post a Comment