बयाना| गांव फरसो में मोबाइल कंपनी के टॉवर से कॉपर तार चोरी कर रहे दो चोरों को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया। और पुलिस के हवाले कर दिया ।
दोनों चोरों को पकड कर पूछताछ की उन्होंने गांव बछामदी निवासी मनोज जाट पुत्र श्याम सिंह व राजेंद्र सिंह पुत्र ख्यालीराम जाट बताए। जो पुलिस के हवाले कर दिए हैं ।चोरों से काटे गए कॉपर वायर, काटने के औजारों बाइक बरामद की है ।
No comments:
Post a Comment